सहारनपुर, मई 19 -- कस्बे में परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने कहा ब्राह्मण स्वाभिमानी होता है और शास्त्र के साथ शस्त्र दोनों में निपुण होता है। कहा समाज को कर्म से भी ब्राह्मण होना चाहिए। ब्राह्मण एकता के लिए समाज को संगठित होने की जरूरत है। कार्यक्रम में एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग पर रोक लगाने की मांग भी उठी। रविवार को कस्बे में आयोजित परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने कहा कि समाज ने अनेकों महापुरुष दिए। समाज को मन, कर्म से भी ब्राह्मण होना होना चाहिए। उन्होने सेना को आपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई दी। वहीं, उत्तराखंड के खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने कहा ब्रहामण एकता के लिए समाज को संगठित होने की जरूरत है। सनातन व देश की जब जब जरूरत पड़ी ...