बुलंदशहर, अप्रैल 30 -- पहासू,संवाददाता। भगवान परशुराम के प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को मठ मंदिर में परशुराम सेवा समिति द्वारा हवन और गोष्ठी का आयोजन किया गया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष हिन्दुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि भारत भूमि परशुराम की धरती है और सब विधर्मियों का नाश करना जानती है। भगवान परशुराम शास्त्र एवं शस्त्र दोनों ही विद्या के महान ज्ञाता थे। डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि भगवान परशुराम ने अपनी शक्ति का उपयोग समाज के संकटों से निपटने के लिए किया। कार्यक्रम में भूपेंद्र गौड़, राधेश्याम सारस्वत, दिनेश पुजारी, विनोद शर्मा, यशोधर शर्मा, भूदेव शर्मा, शिव कुमार शर्मा, शिव कुमार शर्मा, प्रेमपाल शर्मा, सुधीर शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, सोनू पाठक,...