जहानाबाद, अक्टूबर 9 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। थाना परिसर में थाना क्षेत्र के सभी अनुज्ञप्ति प्राप्त शस्त्र धारकों को अपने-अपने शास्त्रों के सत्यापन करने एवं जमा करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि वर्तमान विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी अनुज्ञप्ति प्राप्त शस्त्र धारकों को सूचित कर दिया गया है तथा इस प्रक्रिया में काम तेजी से चल भी रही है। जिलाधिकारी सादाब आलम एवं थाना अध्यक्ष अरविंद किशोर के नेतृत्व में चलाए जा रहे सत्यापन के इस कार्य में थाना क्षेत्र के सभी शस्त्र धारकों के अपने-अपने शास्त्रों के साथ पहुंचकर शास्त्रों को थाना में जमा किया जा रहा है।थाना अध्यक्ष ने बताया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत ना मिले इसको लेकर एहतियाती तौर पर विगत चुनाव की तरह यह कार्य किया जा रहा है। ...