रांची, अगस्त 25 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। श्री जैन श्वेताम्बर संघ की ओर से पर्यूषण पर्व के छठे दिन सोमवार को डोरंडा जैन मंदिर एवं हरमू रोड के दिगम्बर जैन भवन में कई अनुष्ठान हुए। डोरंडा जैन मंदिर में सुबह भगवान की प्रक्षाल पूजा, अभिषेक एवं स्नान पूजा हुई। स्वाध्यायी धीरेन साह और हर्षिल सुरेश साह ने कल्प सूत्र पाठ वाचन में बताया कि आगम में तीर्थंकर श्रीआदिनाथ भगवान, श्री पार्श्वनाथ भगवान, श्री नेमिनाथ भगवान, श्री महावीर भगवान के जीवनी के बारे में विस्तृत रूप से वर्णन किया गया है। भगवान महावीर को साढ़े बारह वर्ष घोर उपसर्ग आये, उन्हें ज्ञात था कि यह किये गए कर्मों का परिणाम है। वे कष्टकारी उपसर्गों में भी निरंतर शांत व मौन रहे। उन्होंने कहा कि प्रभु परमात्मा के जीवन के छोटे से अंश से भी हम सभी अपने जीवन को सुधार कर सुंदर बना सकते हैं। पहले...