बरेली, अगस्त 8 -- शहर के व्यस्त कुतुबखाना बाजार स्थित शास्त्री मार्केट में गुरुवार को एक क्रॉकरी की दुकान का छज्जा भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि घटना के समय साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बाजार और दुकान बंद थी और आसपास भीड़भाड़ नहीं थी। इसके कारण कोई मलबा की चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। कुतुबखाना स्थित शास्त्री मार्केट में आदित्य भसीन व सुनील भसीन की शास्त्री मार्केट में क्रॉकरी शॉप है। बुधवार शाम को दुकान बंद घर चले गए और साप्ताहिक बंदी होने के कारण सुबह दुकान खोलने के लिए नहीं आए। बाजार के लोगों ने बताया कि दुकान का छज्जा अचानक भरभराकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने दुकानदार को सूचना दी। दुकानदार ने बताया कि अगर साप्ताहिक बाजाद बंद न होता तो बड़ा हादसा हो जाता। जर्जर हो चुकी दुकानें, मरम्मत करने की नहीं मिली अनुमति घटना के बाद कुत...