मिर्जापुर, जुलाई 10 -- मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री पुल से एक वृद्ध ने गंगा में छलांग लगा दिया। पानी के तेज बहाव में बहते हुए वृद्ध रुक्खड़घाट पहुंच गए। घाट पर मौजूद मल्लाहों ने गंगा में डूब रहे वृद्ध को सुरक्षित बचा लिया। कटरा कोतवाल अजीत कुमार सिंह ने बताया कि देवपुरवा निवासी 60 वर्षीय इलियास ने पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर गंगा में छलांग लगा दिया था। स्थानीय मल्लाहों ने डूब रहे वृद्ध को सुरक्षित बचा लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...