मिर्जापुर, दिसम्बर 15 -- चेतगंज। मिर्जापुर-औराई मार्ग पर चील्ह के शास्त्री पुल से सोमवार शाम एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को लगाकर तलाश कराई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस गंगा में छलांग लगाने वाले युवक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। सोमवार शाम लगभग तीन बजे एक 30 वर्षीय युवक टहलते हुए शास्त्री पुल पर पहुंचा। कुछ देर इधर उधर टहलने के बाद अचानक युवक शास्त्री पुल से गंगा में कूद गया। युवक को गंगा नदी में छलांग लगाते देख पुल से गुजर रहे राहगीर शोर मचाने लगे। शोर सुनकर घाट किनारे मौजूद मछुआरे नाव लेकर बीच गंगा में पहुंचे, लेकिन तब तक युवक गंगा में समा चुका था। घटना के बाद शास्त्री ब्रिज पर स्थानीय लोगों और राहगीरों की भीड़ जुट गई। जिससे पुल पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पर पहुंची चील्ह...