मिर्जापुर, अगस्त 21 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कटरा कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री पुल से गुरुवार की सुबह गंगा में छलांग लगाने जा रही महिला को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बचा लिया। महिला पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने पहुंची थी। पुलिस ने समझा बुझाकर महिला को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। कटरा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय महिला सुबह लगभग दस बजे शास्त्री पुल पर पहुंची। कुछ देर रुकने के बाद गंगा में छलांग लगाने के लिए पुल की रेलिंग पर चढ़ने लगी तभी पुल से गुजर रहे समाजसेवी रवि यादव ने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को सुरक्षित बचा लिया। उन्होंने शास्त्री पुल चौकी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को चौकी पर ले आई। यहां पूछताछ में महिला ने बताया कि वह पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर गंगा में कूदकर ...