प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज, संवाददाता। शास्त्री पुल के प्रयागराज-वाराणसी लेन के पिलर नंबर 25 का एक्सपेंशन ज्वाइंट खिसक गया। इसकी जानकारी पर पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड तीन के अधिशासी अभियंता नवीन कुमार शर्मा तकनीकी विशेषज्ञों को लेकर मरम्मत कराने के लिए पहुंच गए। हालांकि इसकी वजह से यातायात प्रतिबंधित नहीं किया गया लेकिन मरम्मत कार्य की वजह से लंबा जाम लग गया। जाम भी ऐसा रहा कि मेडिकल कॉलेज चौराहे तक चार पहिया व दोपहिया वाहन रेंगते हुए नजर आए। मरम्मत कार्य दोपहर एक बजे से दो बजे तक कराया गया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि पुल की मरम्मत का कार्य कई महीनों से चल रहा है। फाफामऊ पुल पर हो रहे मरम्मत कार्य की वजह से बुधवार से वाहनों का दबाव शास्त्री पुल पर बढ़ जाएगा। मंगलवार को एक्सपेंशन ज्वाइंट के खटर-खटर करने की जानकारी मिली तो उसे ठीक क...