लखनऊ, मई 24 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शास्त्री नगर में तिरंगा यात्रा निकाली। इस अवसर पर व्यापारी नेता सचिन कंछल ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा न केवल आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का उत्सव है, बल्कि हमारे शहीदों और सैनिकों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक भी है। आइए, हम सब मिलकर अपनी सेना के पराक्रम को नमन करें और एक मजबूत, एकजुट भारत के निर्माण में योगदान दें। इस दौरान भाजपा नेता रजनीश कुमार गुप्ता, अजय त्रिपाठी मुन्ना, प्रमोद सिंह, अनिल कश्यप, रामसेवक द्विवेदी सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...