कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर। काकादेव में मेट्रो कार्य के दौरान पानी की लाइन लीक हो गई। देखते ही देखते लाखों लीटर पानी सड़क पर बह गया। इस दौरान कई घरों में पानी भर गया जिससे वहां रखा घरेलू सामान खराब हो गया। इलाकाई लोगों ने मेट्रो अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। काकादेव शास्त्री नगर में मेट्रो द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। गुरुवार दोपहर काम के दौरान अचानक पाइपलाइन फट गई और लाखों लीटर पानी सड़क पर बहने लगा। स्थानीय निवासी दीपिका श्रीवास्तव ने बताया पानी भाकर लोगों के घरों में भरने लगा जिससे गृहस्थी का सामान खराब हो गया। मामले की जानकारी परियोजना इंचार्ज विजय राणा को फोन पर दी तो उन्होंने खुद को छुट्टी पर बताया और झूठा आश्वासन देते हुए बात को टाल दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना सुरक्षा मानकों के निर्माण कार्य जारी है। ...