मोतिहारी, मई 31 -- मोतिहारी शहर के शास्त्री नगर मोहल्ले के इंट्री प्वाइंट पर नाले के स्लैब गायब हैं। नाली की सफाई के बाद से इस रास्ते से आवागमन प्रभावित हो गया है। चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद है। बाइक से गुजरने में भी लोगों को संभलकर जाना पड़ता है। शास्त्री नगर रोड में ऑटो और ई रिक्शा भी नहीं जा पाते हैं। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जब से स्लैब टूटे हैं, आए दिन हादसे होते रहते हैं। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 14 स्थित शास्त्री नगर,भवानीपुर मोहल्ले के प्रियरंजन शर्मा अधिवक्ता, अनिल कुमार सिंह,रितेश पांडेय का कहना है कि आवागमन के लिए इस मोहल्ले का यह मेन रोड है। इससे होकर मोतिहारी अंचल व ब्लॉक, डॉ श्री कृष्ण सिंह महिला महाविद्यालय, प्रभावती गुप्ता प्लस टू विद्यालय, रोइंग क्लब सहित हाइवे से आने जाने वाले लोगों का दिनभर तांता लगा रहता है।...