कानपुर, मई 14 -- कानपुर। शास्त्रीनगर में ब्लॉक नंबर 390 व 392 के बीच मुख्य पेयजल पाइपलाइन टूटने से इलाका जलमग्न है। लगातार चार दिनों से यहां पानी बह रहा है। इलाकाई लोगों के मुताबिक, जलकल अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। स्थानीय निवासी कपूर चंद्र ने बताया, चार दिन पहले पोल लगाने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था। इसी दौरान मेन पाइपलाइन टूट गई। इलाका जलमग्न है और घरों में पानी भरने लगा है। इससे सीवर लाइन बिछाने का काम और इंटरलॉकिंग का काम भी रुक गया है। मलबा सड़क पर पड़ा हुआ है। इलाके में घरों तक पानी न पहुंचने से पानी की भी किल्लत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...