गोरखपुर, मई 26 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नगर निगम के जोनल अधिकारी, प्रवर्तन दल, ट्रैफिक पुलिस और संबंधित थाना की पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में सोमवार शाम महानगर में अतिक्रमण अभियान चला। शास्त्री चौक से छात्रसंघ चौक तक तीन घंटे चले अभियान में अस्थाई दुकानों को हटाया गया। इसके अलावा नाले पर अतिक्रमण करने होडिंग और अस्थाई दुकानों को तोड़ा गया। अतिक्रमणकारियों से 26 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। शास्त्री चौक से छात्रसंघ तक सोमवार शाम 4 बजे से 7 बजे तक चले अभियान में सड़क और नाले के ऊपर अवैध रूप से बनी दुकानों को हटाया गया। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण की स्थिति बनने पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ किया है कि आगे भी इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि शहर की यातायात व्...