गोरखपुर, जनवरी 16 -- शास्त्री चौक पर अब एक आधुनिक और शानदार मल्टी कॉम्प्लेक्स बनने जा रहा है। राज्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम इस पर काम करेगा। इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 34.77 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वैसे तो इस योजना को मंजूरी मिले हुए 9 महीने हो चुके थे, लेकिन अब जाकर सरकार ने इसके लिए शासनादेश जारी किया है। अच्छी खबर यह है कि काम शुरू करने के लिए 12.17 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की देखरेख में करीब 4000 वर्ग मीटर में यह इमारत तैयार होगी। इसमें बेसमेंट से लेकर तीन मंजिलें होंगी। इमारत में क्या खास होगा इस नए कॉम्प्लेक्स में हर तरह की सुविधा मिलेगी। बेसमेंट में करीब 28 कारों की पार्किंग की जगह होगी। ग्राउंड फ्लोर पर 20 दुकानें बनाई जाएंगी और पहली मंजिल पर बैंक या ऑफिस खोलने के लि...