गोरखपुर, जनवरी 16 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शास्त्री चौक पर नगर निगम 34.77 करोड़ की लागत से मल्टी कॉम्प्लेक्स और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मिनी ऑडिटोरियम का निर्माण करेगा। व्यय वित्त समिति की मंजूरी के बाद तकरीबन नौ माह के लम्बे इंतजार के बाद परियोजना के लिए शासनादेश जारी हो गया है। इसके साथ ही 12.17 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त हो गई है। राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर शास्त्री चौक पर तकरीबन 4000 वर्ग मीटर में बेसमेंट, भूतल, प्रथम, द्वितीय और तृतीय तल का अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मिनी ऑडिटोरियम निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था ने परियोजना तैयार की थी। पिछले साथ मई में ही व्यय वित्त समिति ने स्वीकृति प्रदान कर दी थी लेकिन 9 माह के इंतजार के बाद शासनाद...