गोरखपुर, मई 8 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता शास्त्री चौक पर नगर निगम की वर्षों पुरानी दुकानें, होटल और विद्युत वितरण निगम नगरीय के कार्यालय भवन का ध्वस्तीकरण होगा। उसके स्थान पर 35 करोड़ रुपये की लागत से मल्टी कॉम्प्लेक्स और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मिनी आडिटोरियम का निर्माण होगा। मल्टी कॉम्प्लेक्स में बनने वाली दुकानों के आवंटन में ध्वस्तीकरण से प्रभावित निगम के आवंटी दुकानदारों एवं होटल-लॉज संचालकों को प्राथमिकता मिलेगी। नगर निगम के नवीन भवन से शास्त्री चौक पर खुलने वाले प्रवेश द्वार लेकर मेडिकल स्टोर, ट्रांसपोर्ट, रेस्टोरेंट, होटल मयूर, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड कार्यालय, चंद्रलोक लॉज एवं होटल, दुकानें ध्वस्त हो जाएंगी। सिर्फ विद्युत सब स्टेशन का हिस्सा बचेगा। इस ध्वस्तीकरण से प्रभावित 32 आवंटियों को नए बनने वाले मल्टीकॉम्प्लेक्स के आ...