बिजनौर, जुलाई 14 -- शहर के व्यस्ततम क्षेत्र शास्त्री चौक पर पांच दिन पूर्व हुई मारपीट की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक एक थार सवार व्यक्ति के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो की हिन्दुस्तान समाचार पत्र पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि शास्त्री चौक पर एक थार में सवार युवक से कुछ युवक मारपीट कर रहे हैं। वायरल वीडियो में चार युवक कार सवार को घेरकर बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि हमलावर युवकों ने कॉलेज की ड्रेस पहन रखी थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वे छात्र हो सकते हैं। घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया, लेकिन राहगीरों और आमजन की भीड़ के बावजूद किसी ने पीड़ित को बचाने का प्रयास नहीं किया। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि मारपीट करने के बाद आरोपी युवक धमकी देते हु...