लोहरदगा, अगस्त 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहर के शास्त्री चौक स्थित शिवाला मंदिर में रोहित कुमार की अध्यक्षता में शास्त्री चौक दुर्गा पूजा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा उत्सव को सफल बनाने को लेकर और पिछले वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा, पंडाल निर्माण और चन्दा, साउंड, बिधिवत पूजन, इस साल में होने वाले खर्च को लेकर चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष ने कमेटी के सभी सदस्यों से उनके विचार को जाना। सभी सदस्य अपना-अपना विचार प्रस्तुत किये। कमेटी के सभी सदस्य गणों ने एक मत होकर बताया कि पुरानी कमेटी को भंग नहीं किया जाए। क्योंकि कमेटी के जितने भी सदस्य गण है, उनका कार्यकाल बहुत ही उत्तम रहा। इसलिए पुरानी कमेटी को ही यथावत रखा जाए। अध्यक्ष ने बताया कि समिति लगभग 65 वर्षों से लगातार श्रद्धा-भक्ति और धूमधाम से दु...