बरेली, सितम्बर 22 -- आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि देश पहले से ही कट्टरपंथ और आतंकवाद की मार झेल रहा है। ऐसे में महिलाओं की कट्टरपंथी फौज तैयार करने की सोच खतरनाक है, इससे देश को कोई फायदा नहीं होगा बल्कि नुकसान होगा। कट्टरपंथी ताकतों को हौसला मिलेगा। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री कट्टरपंथी विचारधारा वाली महिलाओं की फौज तैयार करने की बात कर रहे हैं, जो देश में अफरातफरी फैलाने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को चाहे वह किसी भी धर्म के हो उन्हें अपने धर्म पर मजबूती से कायम रहना चाहिए। कोई भी मज़हब इंसानों को आपस में लड़ना-झगड़ना नहीं सिखाता। अच्छा इंसान वही है जो अपने धर्म के असूलों पर...