देहरादून, जून 20 -- दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र और संगीतांजलि शास्त्रीय संगीत समिति की ओर से शुक्रवार को दून लाइब्रेरी में शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें कई तरह के संगीत से लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम का शुभारंभ चंद्र शेखर तिवारी, निकोलस, समिति के संरक्षक डॉ डीपी जुयाल, अध्यक्ष सुनीत अग्रवाल, उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश गुप्ता सचिव देवेन्द्र कांड पाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद राहुल मार्कण्डेय द्वारा सितार वादन की मोहक प्रस्तुति दी। मुख्य गायिका कविता जिंडे ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। कार्यक्रम में भजन घट घट में पंछी बोलता,मराठी नाट्य संगीत का धारी ला परदेश,कजरी बरसन लागी बदरिया,दादरा रंग सारी गुलाबी चुनरिया और गजल आज जाने की जिद ना करो सहित कई प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान हारमोनियम पर धर्...