लखनऊ, अगस्त 5 -- भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन ललित कला अकादमी, नई दिल्ली का 71वां स्थापना दिवस मंगलवार मनाया गया। अकादमी के क्षेत्रीय केंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम और एक दिवसीय कला कार्यशाला हुई। जहां शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति के साथ स्कॉलर छात्रों ने लाइव कृतियां बनाईं। मुख्य अतिथि यूपीपीसीएफ के एमडी डा. चन्द्रभूषण थे। सांस्कृतिक संध्या में सुप्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतज्ञ यूपी एसएनए के अध्यक्ष प्रो. जयन्त खोत ने शास्त्रीय संगीत की कर्णप्रिय प्रस्तुति दी। वहीं अथर्व प्रताप सिंह ने बांसुरी वादन से श्रोताओं को भावविभोर किया। प्रोफेसर जयंत खोत ने मियां मल्हार, गौड़ मल्हार, खमाजी मल्हार और राग भैरवी में टप्पा और तराना की प्रस्तुति दी । इसके साथ ही अथर्व प्रताप सिंह ने राग शुद्ध सारंग में बड़ा ख्याल, छोटा ख्याल, झाला एवं दादरा ,स...