रांची, नवम्बर 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी (एनआईएएमटी), हटिया में आयोजित दो दिवसीय चतुर्थ संस्कृति राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव एवं संगोष्ठी-2025 का समापन रविवार को हुआ। इस राष्ट्रीय सांस्कृतिक आयोजन में देशभर से आए कलाकारों, विद्वानों और नृत्य-प्रेमियों ने भाग लिया। महोत्सव ने भारतीय शास्त्रीय और लोकनृत्य परंपराओं की समृद्ध विरासत को भव्य रूप से प्रस्तुत किया। इस वर्ष की संगोष्ठी का विषय- भारत की समृद्ध परंपरा में लोक नृत्य, था। विद्वानों और विशेषज्ञों ने भारतीय लोकनृत्यों के संरक्षण, उनके विकास और राष्ट्रीय सांस्कृतिक पहचान में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में प्रदर्शन कलाओं की प्रतिष्ठित हस्ती डॉ सुपर्णा बारुआ उपस्थित थीं। समारोह में विभिन्न राज्यों की विश...