गौरीगंज, मई 3 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता स्थानीय राजकीय पीजी कॉलेज में जायसी सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में आयोजित शास्त्रीय लोकसंगीत कार्यक्रम में पारंपरिक गीतों की मधुर गूंज ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. ब्रजेश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये मानव जीवन को संवेदनशीलता से जोड़ती हैं। मुख्य कलाकारों में शामिल असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हौसिला प्रसाद ने 'जुग जुग जिए सो ललनवा' सोहर गीत से शुरुआत कर सभागार में लोकभावना जगा दी। वहीं विष्णुकांत शुक्ल की प्रस्तुति 'आओगे तुम जब साजना पर दर्शकों की तालियों की गूंज सुनाई दी। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक क्लब प्रभारी डॉ. रेखा श्रीवास्तव ने किया। अंत में प्...