सोनभद्र, अगस्त 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज में गुरुवार को एक दिवसीय जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजा शारदा महेश इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. बृजेश कुमार सिंह व राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य रंजना शुक्ला ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में जनपद के अनेक विद्यालयों के बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। शास्त्रीय नृत्य में राजकीय बालिका इंटर कालेज रॉबर्ट्सगंज की छात्रा मोहिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकगायन समूह में भी राजकीय बालिका इंटर कालेज राबर्ट्सगंज की ही छात्राओं संजना ,निशा, इच्छा, आकांक्षा त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त...