गिरडीह, जुलाई 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। धनबाद में 18 से 21 जुलाई तक हुए अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह कक्षा 6 की छात्रा जोयता कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया है। जोयता को कोलकाता के चीफ गेस्ट ने मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। जोयता ने प्रथम स्थान लाकर अपने विद्यालय, शिक्षकों और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। जोयता ने भरतनाट्यम में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके जजों और दर्शकों का मन मोह लिया। बताया गया कि सिर्फ 3 वर्ष की आयु से ही जोयता भरतनाट्यम नृत्य का प्रशिक्षण ले रही है। सोमवार को स्कूल की प्रिंसिपल डॉ सोनी तिवारी ने छात्रा को स्कूल प्रांगण में सम्मानित किया। विद्यालय के चेयरमेन बलजीत सिंह सलूजा ने छात्रा को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...