रांची, सितम्बर 24 -- रांची। दूरदर्शन केंद्र, रांची ने शास्त्रीय नृत्य (बी ग्रेड एवं बी हाई ग्रेड) के लिए ऑडिशन के इच्छुक कलाकारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। कलाकार 25 सितंबर से 10 अक्तूबर तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र दूरदर्शन केंद्र, रांची के कार्यालय कक्ष से प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही यह प्रसार भारती की वेबसाइट https://prasarbharati.gov.in/programmeguidelines/पर भी उपलब्ध है। इच्छुक कलाकार व्यक्तिगत रूप से, डाक से अथवा ई-मेल के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र कार्यकारी अधिकारी दूरदर्शन केंद्र, रातू रोड रांची के पते पर भेजा जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...