बलरामपुर, मई 30 -- बलरामपुर, संवाददाता। पंडित बिरजू महाराज कथक संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश और एमएलके पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में 2 जून से शास्त्रीय नृत्य कथक की सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन नि:शुल्क कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान छात्राओं को कथक की प्राथमिक जानकारी के साथ ही साथ मुद्राओं आदि की विभिन्न जानकारी भी दी जायेगी। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जेपी पाण्डेय ने बताया कि बलरामपुर जिले में पहली बार शास्त्रीय नृत्य कथक की शौकीन छात्राओं के लिए कथक संस्थान ने एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जिसमें बिना किसी शुल्क के कथक नृत्य की बारीकियों को सीखने का अवसर प्राप्त होगा। कार्यशाला के सकुशल संचालन के लिए पंडित बिरजू महाराज कथक संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश ने महाविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ दे...