वाराणसी, फरवरी 26 -- वाराणसी, संवाददाता। बीएचयू के कला संकाय में चल रहे तीन दिनी युवा महोत्सव 'संस्कृति 2025 का मंगलवार को समापन हुआ। छात्र-छात्राओं ने आरोहण बैंड के संगीत पर झूमकर महोत्सव की यादों को संजोया। वहीं कजरी और शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुतियों ने मंत्रमुग्ध किया। मोनो एक्ट, माइम और नाटक प्रतियोगिताओं में छात्रों ने सामाजिक मुद्दों को उठाया। माइम प्रतियोगिता में बिना बोले कलाकारों ने अपने हावभाव और अभिनय के माध्यम से सामाजिक समरसता का संदेश दिया। जिससे दर्शक भाव-विभोर हो उठे। तीन दिनों तक संकाय परिसर में एक अनूठा सांस्कृतिक माहौल रहा, जिसमें रंगमंच, नृत्य, संगीत, वाद-विवाद, चित्रकला, फोटोग्राफी और अन्य कला विधाओं की छटा बिखरी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...