प्रयागराज, फरवरी 17 -- महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाने के साथ श्रद्धालुओं ने रविवार को मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में सांस्कृतिक मंचों पर प्रस्तुत कार्यक्रम का आनंद लिया। सेक्टर एक में आयोजित गंगा पंडाल में गायन, नृत्य एवं वादन की त्रिवेणी से मंच झंकृत हुआ। इस अवसर पर कलाकार सोरे मंजूनाथ ने वायलिन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने राग काफी आदि ताल का कर्नाटक शैली में अद्भुत प्रस्तुति दी। पट्टाभिराम पंडित ने अपनी गायकी से सभी का मन मोह लिया। उन्होंने शंकराचार्य के रचित राग मारकोस में बेहतरीन रचना ओम नमः शिवाय की प्रस्तुति दी। स्वप्न सुंदरी ने कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम की प्रस्तुति की। राहुल देशपांडे ने भजन की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कुम्भ के कलाग्राम ग्राम मंच पर ताल, लय, और ध्वनि का अद्भुत संगम रहा। इस मौके पर वायलिन वादक श...