रिषिकेष, मई 4 -- श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में संगीत विभाग द्वारा शास्त्रीय गायन और वादन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें शास्त्रीय एकल गायन में सागर कपूर प्रथम स्थान पर रहे। वहीं एकल वादन और एकल सुगम संगीत गायन में सुमित पाठोई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ परिसर के निदेशक प्रो. एमएस रावत ने किया। उन्होंने छात्रों को शास्त्रीय कला की महत्ता के बारे में बताया। प्रतियोगिता में संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने अपनी संगीतमय प्रतिभा का प्रस्तुतीकरण किया। शास्त्रीय एकल गायन में सागर कपूर ने प्रथम, दीया शाह ने द्वितीय, श्रुति भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय एकल वादन में सुमित पठोई, निशिता कात्यायनी शुक्ला, अक्षित कांत, एकल सुगम संगीत गायन में सुमित पाठोई, शिवम गैरोल...