देहरादून, अप्रैल 15 -- दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र और स्पिक मैके की ओर से मंगलवार को पुस्तकालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन और उस विषय पर व्याख्यान के रूप में पं जयतीर्थ मेवुंडी ने शानदार प्रस्तुति दी। उनके साथ हितेंद्र दीक्षित ने तबले पर और अदिति गराडे ने हारमोनियम पर साथ दिया। पं.जयतीर्थ मेवुंडी ने सुंदर राग में रे मन भज राम नाम निश दिन, दो भजन जागो मोहन प्यारे व सांवली सूरत तोरे मन में भावे सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के अध्यक्ष प्रो बीके जोशी ने कलाकारों व मौजूद लोगों का स्वागत किया। स्पिक मैके उत्तराखंड की महासचिव अंजलि भरथरी ने कहा कि दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के माध्यम से हम अपने शास्त्रीय कला रूपों को युवाओं तक पहुंचाना चाहते हैं। इस दौरान स्पिक ...