आगरा, मई 11 -- कलवारी चौराहे से बाबूजी चौक की ओर जाने वाली शास्त्रीपुरम रोड पर हुए गड्ढे को दुरुस्त करने के लिए विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने मौके पर जाकर वहां बैरिकेडिंग कराई और ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है। एडीए के अधिकारियों का कहना है कि सड़क सीवर लाइन लीकेज की वजह से धंसी थी। इसके संबंध में जलकल विभाग और नगर निगम के अधिकारियों से वार्ता की गई है। कलवारी चौराहे से बाबूजी चौक की ओर जाने वाली शास्त्रीपुरम रोड पर शनिवार को रतन पैलेस बरात घर के नजदीक सड़क धंस गई थी। जिसमें बालू से भरा ट्रक पटल गया था। गनीमत रही कि कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ। क्रेन की मदद से ट्रक को वहां से निकाल लिया गया था। यह सड़क एक महीने पहले ही बनकर तैयार हुई थी। इस पर विकास प्राधिकरण ने करीब 5.9 करोड़ रुपये खर्च किए थे। जानकारी...