पीलीभीत, सितम्बर 1 -- शास्त्रीनगर में हालात जस के तस बने हुए हैं। वहीं गाव श्रीनगर और खरकिया बरगदिया में नदी ने कटान तेज कर दिया है। खिरकिया में कटान करते हुए नदी गांव के पास बढ रही है। ऐसे में ग्रामीणों की चिंता भी बढ रही है। बाढ की हालात के बाद भी प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा रहा है। शारदा में जल स्तर बढ़ाने के बाद गांव शास्त्री नगर में हालात जस के तस बने हुए हैं। वहीं गांव श्रीनगर और खिरकिया बरगदिया में नदी ने कटान तेजी के साथ शुरू कर दिया है। जिसको देखते हुए ग्रामीणों की चिंता बढ़ी हुई है। श्रीनगर में नदी ने दूसरे छोर से कटान करना शुरू कर दिया है। किसानों की कई एकड़ में खड़ी केले की खेती को अपने आगोश में ले लिया है। वही गांव खिरकियां में गांव के रहने वाले धनंजय, अजीत सिंह, हरिशंकर, राशिद, ध़्रव,उबेद, नंदलाल सहित कई लोगों की खेत...