जमशेदपुर, नवम्बर 5 -- जमशेदपुर। कदमा के शास्त्रीनगर में किन्नरों की कुलदेवी बहुचरा माता (मां दुर्गा का एक स्वरूप माना जाता है और वह अर्धनारीश्वर के रूप में पूजी जाती हैं) का मंदिर और आश्रम का निर्माण आगामी साल 2026 के अंत तक बनाने की योजना हैं। यह झारखंड-बिहार का यह पहला मंदिर और आश्रम होगा। इस योजना पर जमशेदपुर के किन्नर समुदाय ने अमल भी शुरू कर दिया हैं। शहरवासियों के सहयोग से इस मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इस पावन कार्य की शुरुआत कार्तिक पूर्णिमा, देव दिवाली और गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर बुधवार को सिने तारिका माधुरी दीक्षित के फैन समाजसेवी पप्पू सरदार ने की, जिन्होंने निर्माण हेतु पहला सहयोग 51 हजार रुपये का चेक महामंडलेश्वर साध्वी अमरजीत नंद गिरी को सौंपकर किया। मौके पर किन्नर समुदाय की महंत हिमंशी और महंत आनन्दी भी मौजूद थी। इस ...