मेरठ, अगस्त 5 -- शहर में बढ़ते आवारा कुत्तों के आतंक से जनता भयभीत है। सोमवार को शास्त्रीनगर सेक्टर 11 में आवारा कुत्तों ने घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने मशक्कत के बाद कुत्तों के हमले से दोनों बच्चों को बचाया। बच्चों ने आवारा कुत्तों को पकड़कर बांध दिया, स्थानीय लोगों में इसको लेकर रोष है। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन आंख बंद किए बैठा है, परेशानी जनता को झेलनी पड़ रही है। जल्द आवारा कुत्तों के आतंक से जनता को निजात नहीं दिलाई गई तो निगम प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...