गाज़ियाबाद, जून 11 -- गाजियाबाद। वार्ड- 47 के शास्त्री नगर और महेंद्रा एनक्लेव में कई स्थानों पर पानी की लाइन के ऊपर कुछ स्थान पर लोगों ने पौधे लगा डाले। पानी की लाइन जमीन में तीन फीट नीचे है। पेड़ की जड़ फैलने से पाइप लाइन फट रही है। पार्षद ने लोगों से खाली मैदान या पार्क में ही पौधे लगाने की अपील की है। पार्षद अमित त्यागी ने बताया कि शास्त्रीनगर ए, डी, ई और एफ ब्लॉक की लाइन पहले भी पेड़ों की वजह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सीवर लाइन के मैनहोल भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। पार्षद का कहना है कि कुछ लोग गली के बाहर पाइप लाइन के ऊपर पौधे लगा रहे हैं। इससे काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि छोटी सड़कों के किनारे पौधे लगाने से यातायात बाधित हो रहा है। छोटी सड़कों पर भी पौधे लगाने ठीक नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील कि जिन स्थानों पर पानी की...