जमशेदपुर, अक्टूबर 18 -- जमशेदपुर, वरीय संवाददाता। शास्त्रीनगर क्लब के पास मंगलवार रात हुई महिला से पर्स छीनने की घटना में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। जांच के क्रम में पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि युवक की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई। फुटेज में दो युवकों को बाइक से भागते हुए देखा गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिया गया युवक कदमा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उससे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में कुछ अहम जानकारी मिली है, जिसके आधार पर दूसरे आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। इधर, थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे करीब एक दर्जन सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की जा रही है। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि बदम...