पटना, जनवरी 5 -- पटना। शास्त्रीनगर थाना परिसर में शंकर ज्योति नेत्रालय के सहयोग से सोमवार को पुलिसकर्मियों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 40 पुलिसकर्मियों ने आंखों की जांच करवाई। ज्यादातर कर्मियों में दूर और निकट दृष्टिदोष की शिकायत पाई गई। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें जरूरी दवा खाने की सलाह दी। शास्त्रीनगर के थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों की आंखों की जांच की गई। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य संरक्षण को सुदृढ़ करना है, ताकि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन अधिक सजगता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...