जमशेदपुर, अप्रैल 7 -- जमशेदपुर। रामनवमी पर शास्त्रीनगर तीन नंबर फर्स्ट लाइन मरीन ड्राइव स्थित त्रिशूलधारी शिव हनुमान मंदिर समिति की ओर से भव्य झंडा पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण तिवारी ने की। संस्थापक केशव तिवारी ने समस्त देशवासियों को राम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की शुरुआत में शिवजी के ध्वज का पूजन विधिवत संपन्न हुआ। इसके बाद हनुमान जी के ध्वज की पूजा की गई और आरती कर भगवान से आशीर्वाद लिया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर भुवनेश्वर सिंह, शशि आचार्य, प्रमिला तिवारी, विद्या तिवारी, डॉ. मिथिलेश चौबे, दिलीप साहू, धर्मेंद्र तिवारी, संजीव झा, राजा गुप्ता, चुन्नू गुप्ता, रविंद्र ओझा, दीपक सोनी, शशि जायसवाल, मुकेश कुमार व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...