गोरखपुर, सितम्बर 21 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। वार्ड नंबर-09 जंगल नकहा शास्त्रीनगर कॉलोनी के रहवासी दुर्गंध और गंदगी के बीच स्वास्थ्य संकट से जूझ रहे हैं। कॉलोनी के इडब्ल्यूएस भवन संख्या 328 दशक से खाली पड़ा हुआ है। मोहल्ले के लोग इस खाली मकान में कचरा फेंकने के साथ मृत जानवर तक फेंकते और दफाने रहते हैं। इस कारण दुर्गंध और गंदगी से आसपास के घरों के लोगों का जीवन कठिन हो गया है। स्थानीय निवासी रमेश श्रीवास्तव, अवधेश तिवारी, संतोष मल्ल ने महापौर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर इस समस्या से अवगत कराया है। लोगों का आरोप है कि इस लावारिस पड़े घर में मरे हुए कुत्ते, बिल्ली, यहां तक कि निराश्रित गोवंश तक को दफना दिया जाता है। दुर्गंध से कई लोगों की तबीयत बिगड़ चुकी है। महापौर को प्रार्थना पत्र देकर अपील की है कि मकान के भू-स्वामी या...