पीलीभीत, सितम्बर 2 -- पिछले तीन दिनों से शहर में हो रही बारिश सोमवार को भी जारी रही। बारिश के कारण आम जनजीवन पूरे दिन अस्तव्यस्त रहा। बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। शहर में मुख्य बाजार समेत कई मोहल्लों में जलभराव हो जाने के कारण लोगों को आवागमन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को सुबह आठ बजे से अपराहन में एक बजे तक महज पांच घंटे में 58 मिलीमीटर बारिश हुई है। अभी दो दिन बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण शाम को ही बाजार में सन्नाटा पसर गया। शहर समेत पूरे जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसी क्रम में रविवार से प्रारंभ हुई सोमवार दोपहर तक जारी रही। बारिश होने के कारण शहर के टनकपुर बरेली हाईवे से लेकर शहर के अंदर भी कई इलाकों में जलभराव हो गया। कई स्थानों पर तो दुकानों और घ...