मेरठ, नवम्बर 21 -- गुरुवार शाम शास्त्रीनगर ई ब्लाक इलाके में नाले से अजगर निकल आया। जैसे ही अजगर पर लोगों की नजर पड़ी तो अफरा-तफरी मच गई। स्टेट बैंक के बाहर निकले अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर ले गई। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अजगर को जंगल में छोड़ दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...