वाराणसी, अक्टूबर 30 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के संस्‍कृतविद्या धर्मविज्ञान संकाय में सर्ववेद शाखा स्‍वाध्‍याय के साथ गुरुवार को त्रिदिवसीय 'अखिल भारतीय शास्‍त्रार्थ सभा' का शुभारंभ हुआ। देशभर के संस्कृत विद्वानों के बीच शास्त्रार्थ के इस वार्षिक आयोजन की अध्यक्षता बीएचयू के संस्थापक महामना करते हैं। हर वर्ष प्रतीक रूप में उन्हें अध्यक्ष मानकर यह आयोजन किया जाता है। सभा में काशी के विद्वानों के साथ ही चेन्‍नई, तिरुपति, शृंगेरी, जयपुर, दिल्‍ली, देवप्रयाग (उत्तराखण्‍ड), केरल, गुजरात आदि स्थानों से व्‍याकरण, साहित्‍य, न्‍याय, वेदांत एवं मीमांसा के विख्‍यात विद्वान पहुंचे हैं। उद्घाटन सत्र में संकाय प्रमुख प्रो. राजाराम शुक्‍ल ने शास्‍त्रार्थ की महत्ता बताईं। प्रथम सत्र में शृंगेरी के आचार्य चि. कृष्‍णनन्‍त पद्मनाभन् ने 'क्रिया स्‍...