मधुबनी, दिसम्बर 27 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। बीडीओ महेश्वर पंडित की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में शासी निकाय, रोगी कल्याण समिति की बैठक शुक्रवार की दोपहार बाद आयोजित की गई। बैठक में सात प्रस्ताव लाये गये जिसे सर्वसम्मति से पारित कर यथाशीघ्र क्रियान्वयन पर सहमति बनायी गई। अस्पताल प्रबंधक सह सदस्य सशील कश्यप ने लाये गये प्रस्तावो को बारी-बारी से पढ़कर सुनाया। कोल्ड चेन भवन एवं दवा भंडारण कक्ष का जीर्णोद्धार कर रंग रोगन करने, मरीजों के हित में कार्टेज एवं अन्य सामग्री की खरीद किये राशि की भुगतान करने, फायर सिलेंडर एवं सफाई कर्मियों की बकाया भुगतान तथा संविदा पर कार्यरत चिकित्सकों सहित अन्य कर्मिर्यों के बकाया भुगतान की अनुशंसा की गयी। डाटा सेंटर के लिए एक कम्प्यूटर की क्रय करने सहित अन्य प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। निकाय के स...