सीतामढ़ी, जून 26 -- सीतामढ़ी,सीतामढ़ी प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय पुनर्गठन की प्रक्रिया को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा जिला स्तर पर महत्वपूर्ण पहल की गई है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सदर अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के लिए जिले के आठ सामाजिक कार्यकर्ताओं को सदस्य के रुप में नामित किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पत्र में शासी निकास के गठन को लेकर सदस्य के रुप में कंचन पटेल,हरिशंकर पासवान, नागेन्द्र राउत,डॉ.नरेन्द्र शाही, मिनी राय, दिनकर पंडित, संदीप राय व डॉ.प्रवीण कुमार को नामित किया गया है। इन लोगों का चयन उनके सामाजिक योगदान और सक्रियता के आधार पर किया गया है। समिति का गठन एक सप्ताह के भीतर कर रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य समिति ...