भदोही, नवम्बर 13 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा बुधवार को विपणन विकास सहायता (एसपीएसपी) योजना के तहत दो दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन नेवादा गांव में हुआ। इसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा शासन स्तर से संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि स्वरोजगार से नई उड़ान, युवाओं का कौशल विकास रोजगार का आधार, रोजगार के लिए ऋण लेना अब आसान हो गया है। शासन स्तर से संचालित योजना के तहत लोग लाभान्वित हो सकते हैं। प्रशिक्षण समन्वय आरसेटी देवेन्द्र दुबे, वित्तीय परामर्शदाता एलडीएम कार्यालय विनीत कुमार सिंह व इद्रेश कुमार द्वारा भी खादी व ग्रामोद्योग विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जनमानस को जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित महिलाओं व युवाओं को बताया गया कि...