हाथरस, अक्टूबर 13 -- शासन स्तर से रखी गई परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर चौदह परीक्षा केंद्रों पर रविवार को आयोजित हुई परीक्षा हाथरस, संवाददाता। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा को संपन्न कराया गया। आयोग ने परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को कनेक्ट किया। परीक्षा के शुरू होने से पहले केंद्र पर होने वाली गतविधियों पर नजर आयोग से रखी गई। प्रदेश सरकार की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं में कोई गड़बड़ी न हो सके। इसके लिए लगातार दिशा निर्देश परीक्षा से पूर्व ही दिए जा चुके थे। परीक्षार्थियों को झेलनी पड़ी दिक्कतें दोपहर साढ़े ग्यारह बजे प्रथम पाली की परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही केंद्र के अंदर जाने का जो समय निर्धारित किया गया था। उस समय तक परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर ले लिया। दूसरी पाली में परीक्षा समाप्त हो जान...