एटा, नवम्बर 15 -- तीनों तहसील एटा सदर, अलीगंज एवं जलेसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न विभागों से संबंधित जनशिकायतों को डीएम प्रेमरंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने तहसील जलेसर में सुनकर संज्ञान लिया। जलेसर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम प्रेमरंजन सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी प्रार्थनापत्र निर्धारित समय सीमा से अधिक लंबित न रहे। अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर स्थिति का आंकलन करते हुए गुणवत्ता परक निस्तारण करें। क्षेत्र के लेखपाल, बीट सिपाही एवं पंचायत सचिव नियमित रूप से गांवों का भ्रमण कर समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान सुनिश्चित करें। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम में दृष्टिदोष से प्रभावित 30 से अधिक छात्र-छात्राओं को चश्मे भ...