कानपुर, नवम्बर 5 -- जयपुरिया पुल से तो आवागमन चालू हो गया है पर ट्रांसगंगा सिटी से वीआईपी रोड को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर 799 करोड़ से प्रस्तावित फोर लेन पुल का काम अभी शुरू नहीं हो सका। सेतु निगम के वरिष्ठ अफसरों के मुताबिक यूपीसीडा बोर्ड और कैबिनेट से स्वीकृति के बाद भी वित्त विभाग से व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की मंजूरी नहीं मिली है। इस पुल को शासन से दिसंबर 2024 में मंजूरी मिल चुकी है। जरीब चौकी और शुक्लागंज गंगा पुल मार्च 2025 में स्वीकृत हुए और 555 करोड़ रुपये से दोनों परियोजनाओं पर काम भी शुरू करा दिया गया है। मृदा परीक्षण का काम हो रहा है। 538 से 799 करोड़ तक पहुंच गया बजट ट्रांसगंगा सिटी को जोड़ने के लिए यूपीसीडा के प्रस्ताव पर बनने वाले पुल को लेकर शुरू से ही अड़ंगे लगते रहे और बाद में इस्टीमेट पर भी सवाल उठे। एक वर्ष पहले इसे का...